Breaking News

स्व दादा गजेन्द्र सिंह की 12 वीं पुण्य तिथि मनाई गई

  1. स्व दादा गजेन्द्र सिंह की 12 वीं पुण्य तिथि मनाई गई

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी ।स्वर्गीय दादा गजेन्द्र सिंह की
मोहब्बत पसंद आदमी थे लेकिन न जाने इस मुल्क को किसकी नजर लग गई है जो कौमी एकता व आपसी भाई चारे से महकता हमारा समाज नफरतों के सांचे में ढल गया है भाई से भाई की दुरियां बढ गयी है और एक दूसरे के लिए दिलों में जगह तंग हो गई है इस मुल्क हर शख्स सहमा सहमा है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मो मोहसिन ने पूर्व विधायक समाजसेवी और साहित्य प्रेमी दादा गजेन्द्र सिंह की 12 वीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त की। वही वरिष्ठ पत्रकार उबैदुल्ला नासिर ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि गजेन्द्र सिंह के समाजिक व राजनैतिक सरोकारों का अनुसरण करना आज के समय की जरूरत है विगत 10-15 वर्षों के दौरान देश के आर्थिक व सामाजिक ढांचे को ऐसा बिगाड़ दिया गया है कि इससे उबरने- संभलने में अब बहुत समय लगेगा इसके लिए हमें एक नहीं बहुत से गजेंद्र सिंह पैदा करना होगा।
श्रद्धाजलि सभा को सम्बोधित करते हुए इण्डियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स की के राष्ट्रीय महासचिव वाई ० एस० लोहित ने कहा कि दादा गजेन्द्र सिंह के पिता पुत्र मैं राजनीतिक विचारों का मतभेद था लेकिन पिता पुत्र एक साथ रहकर एक दूसरे का सम्मान करते थे नये कानूनों के संबंध में में कहा कि सरकार द्वारा बदले गए कानून जन विरोधी हैऔर आम जनता की स्वतंत्रता को समाप्त किया जा रहा है। सभा को जिला बार एशोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार विनय दास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव बृज मोहन वर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन मो० तारिक खान ने किया कार्यक्रम के संयोजक वीरेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। दादा गभेद्र सिंह के पुत्र रणधीर सिंह सुमन ने दादा गजेन्द्र सिंह के चित्र को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार निर्मल वर्मा भूपेंद्र पाल सिंह शैंकी परमजीत सिंह विक्की’पसमांदा मुस्लिम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन निसार नवीन सेठ अवधेश टंडन अनुपम वर्मा राहुल पांडेय सुरेन्द्र मिश्र राजेश कुमार सिंह अंकुल वर्मा . अलाउदीन बलराम पांडेय अजय चौहान विजय प्रताप सिंह पुष्पेन्द्र सिंह गिरीश चंद्र रावत अक्षिता चंदेल मालती सिंह रमा सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला टैक्स बार एशोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार वैश्य ने किया ।

About sageerullah

Check Also

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ शिविर का संचालन राम यतन यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *