Breaking News

पुलिस मुठभेड़ में 2 घायल 7 गौ तस्किकरों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में 2 घायल 7 गौ तस्किकरों को किया गया गिरफ्तार

 

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:रात्रि को यूपी 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कमरपुर गौरियाघाट रोड पर स्थित मां डेरी दूध के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति वाहन लिये जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। उक्त सूचना पर स्वाट व थाना सतरिख पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक अदद पिकप वाहन खड़ा है तथा तिरपाल से ढ़का हुआ है व डाले मे रस्सी रखी है तथा एक अन्य वाहन ईको में 1 अदद लोहे का चापड़,एक अदद चाकू,एक अदद छूरी पायी गयी। इसी दौरान जंगल में छिपे हुए गौ तस्करों/बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 2 गौ तस्करों/बदमाशों 1.सरवर पुत्र मो0 उमर उर्फ गुल्जारी निवासी ग्राम लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 2. गुफरान पुत्र मो0 रफी निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जपनद बाराबंकी के पैर मे गोली लगने से घायल हो गए।घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण सरवर व गुफरान उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया एवं मौके से भाग रहे 05 अन्य बदमाशों 1. मो0 उमर उर्फ गुल्जारी पुत्र गुलाम रसूल निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 2. अंकुल पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 3. इरफान पुत्र अजमेरी निवासी सरैया थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी 4. नवीजान पुत्र रियासत निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी 5. मो0 अजीज पुत्र मो0 रईश निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण 1.सरवर 2. गुफरान उपरोक्त के कब्जे से 2 अवैध तमंचा .315 बोर व 2 खोखा कारतूस व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं तथा गौ तस्करी जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त हों। जिनका अपराधिक इतिहास है।
बरामदगी
2 अदद अवैध तमंचा .315 बोर,2 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
3 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर,1 अदद लोहे का चापड़
एक अदद चाकू,एक अदद छूरी,
एक अदद लकडी का ठीहा
2 अदद डण्डा,ब्रेड का पैकट,
एक अदद पिकअप,
1 इको वैन,1 अदद मोटर साइकिल

आपराधिक इतिहास-

1. मो0 उमर उर्फ गुल्जारी पुत्र गुलाम रसूल निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा तेदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
1. मु0अ0सं0 05/2020 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा
2. मु0अ0सं0 2007/2016 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 307/427 भादवि0 थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत
3. मु0अ0सं0 301/2017 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना भुता जनपद बरेली
4. मु0अ0सं0 390/2016 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना मीरगंज जनपद बरेली
5. मु0अ0सं0 427/2019 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना सतरिख बाराबंकी
6. मु0अ0सं0 177/2022 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर

2. सरवर पुत्र मो0उमर उर्फ गुल्जारी निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा तेदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
1. मु0अ0सं0 118/2019 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
2. मु0अ0सं0 103/2018 धारा 3/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना घुंघटेर बाराबंकी

3. इरफान पुत्र अजमेरी निवासी सरैया थाना असन्द्रा बाराबंकी
1. मु0अ0सं0 027/2021 धारा 13 जुआ अधि0 थाना असन्द्रा बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 295/2019 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना असन्द्रा बाराबंकी
3. मु0अ0सं0 299/2019 धारा 401 भादवि0 थाना असन्द्रा बाराबंकी

4. गुफरान पुत्र मो0 रफी नि0बेलहरा थाना मो0पुर खाला बाराबंकी
1. मु0अ0सं0 245/2020 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना मो0पुर खाला बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 447/2019 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना मो0पुर खाला बाराबंकी
3. मु0अ0सं0 230/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टरएक्ट थाना मो0पुर खाला बाराबंकी

पुलिस टीम-

स्वाट टीम-
1.उ0नि0 अजय कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम
2. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सिंह
3. हे0का0 अंगद कुमार गौड
4. का0 अभिषेक राजवंशी
5. का0 प्रवीण शुक्ला
*थाना सतरिख टीम-*
1. थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया का0 पवन कुमार
2. उ0नि0 सुदर्शन सिंह
3. उ0नि0 जितेन्द्र राज
4. उ0नि0 अभिषेक
5. उ0नि0 शिवसिंह पाल
6. हे0का0 यतीश कुमार सिह
7. हे0का0 जहीर खां
8. हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार
9. हे0का0 विपिन कुमार
10. हे0का0 राधेश्याम सरोज
11. का0 अजीत सिंह, का0 संजय मल्ल
12. का0 शैलेश मौर्या, का0 एकांश यादव
13. का0 राधेश्याम, का0 अभिषेक सिंह
14. चालक हे0का0 विजय कुमार यादव

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *