विद्युत बकाया चेकिंग अभियान मैं काटे कनेक्शन
रिपोर्ट रहमान अली खान
बाराबंकी:विद्युत विभाग मसौली अवर अभियंता लालजी सिंह के नेतृत्व में ग्राम रामपुर में विद्युत समाधान कैम्प लगाया गया व विद्युत बकाया चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान में विद्युत बकायादारों के कनेक्शन काटे गए तथा उपभोक्ताओं से संपर्क कर उनका बिल जमा कराया गया।कैम्प में लगभग 150 उपभोक्ताओं ने अपना बिल जमा किया विद्युत विभाग द्वारा ग्राम रामपुर में अभियान के दौरान लगभग 2 लाख रुपये की राजस्व वाली करवायी अभियान व कैम्प में तकनीशियन मक़दूम, मोहम्मद अफजाल रहबर अंसारी,बृजेश कुमार मो दानिश, मो साहिल, फ़ैयाज़,लाइनमैन हैदर, रवि कुमार,आदित्य,रोहित आदि मौजूद रहे