Breaking News

फतेहपुर मैं नातिया मुशायरे का आयोजन

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो

बाराबंकी के तहसील फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसराई में जलसा सीरतुन्नबी व इस्लाहे मुआशरा व नातिया मुशायरे का आयोजन होगा जिसकी सदारत मौलाना मकबूल अहमद क़ासमी करेंगे और बयान मौलाना मुफ्ती अब्दुल्लाह सालिम क़मर चतुर्वेदी किशनगंज बिहार करेंगे कार्यक्रम में निजामत मौलाना सूफियान हैदर राचवी करेंगे और तिलावत मौलाना मुफ्ती मुजीबुर्रहमान क़ासमी करेंगेमुशायरे के कन्वीनर डॉक्टर सलमान मसूरी,क़ारी अब्दुल वहाब ने बताया कि मुशायरे में शायर असद आज़मी,मुफ्ती तारिक जमील कन्नौजवी,डॉक्टर शमीम रामपुरी,शराफत बिस्वा क़ारी परवेज़ यसदानी,नौमान अफजल,साहिल बिस्वानी,हाफिज खूबेब पैंतेपुर वगैहर अपना नातियां कलाम पेश करेंगे कार्यक्रम में मेहमान खुसूसी सांसद तनुज पुनिया,चेयरमैन फतेहपुर इरशाद अहमद क़मर के साथ अन्य बहुत से मेहमान खुसूसी मौजूद होंगे कार्यक्रम की हिमायत,मौलाना अब्दुल हलीम कासमी करेंगे और क़यादत मौलाना हाफ़िज मोहम्मद सादिक क़ासमी करेंगे, और अनायत,मौलाना मुफ्ती मुशीर अहमद क़ासमी करेंगे कार्यक्रम को निगरानी मौलाना लाल मोहम्मद कासमी व हाफिज नफीस करेंगे कार्यक्रम में पत्रकार,मुईद अहमद सिद्दीकी, अज़मत अली,जावेद अख्तर,अहमद सईद मौजूद रहेंगे और मोहम्मद जकारिया, मोहम्मद ज़ैद,मोहम्मद अक्सम सहित कार्यकम में बहुत सारे लोग मौजूद रहेंगे

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *