Breaking News

फीस के लिए छात्रा को प्रताड़ित करना स्कूल प्रबंधक को पड़ा महंगा,किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज

सगीर अमान उल्लाह

हैदरगढ़ बाराबंकी। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के मकनपुर स्थित सूर्या पब्लिक स्कूल के प्रबंधतंत्र द्वारा मासूम छात्रा को फीस के लिए प्रताड़ित व परीक्षा से वंचित करना मंहगा पड़ गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर जांचोपरांत विद्यालय प्रबंधतंत्र के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

लोनी कटरा थानाक्षेत्र का है मामला

जानकारी के अनुसार मामला लोनी कटरा क्षेत्र के मकनपुर में खुले सूर्या पब्लिक स्कूल का है जहां फरवरी माह में कक्षा 03 में अध्यनरत छात्रा अनन्या पटेल पुत्री दिलीप पटेल को महज दो माह की फीस ना जमा होने के कारण उसे परीक्षा से वंचित होना पड़ा, साथ ही सभी बच्चों के सामने प्रबन्धतंत्र द्वारा खड़ा करके मासूम को प्रताड़ित भी किया।
विद्यालय की कार्यशैली से आहत मासूम किसी तरह घर आई और अपने परिवारिकजनों से सारी घटना क्रम बताई। जिसके बाद मासूम के पिता विद्यालय गए और घटना क्रम की जानने की कोशिश किया लेकिन उनसे विद्यालय प्रबंधतंत्र मिलने से इंकार कर दिया। विद्यालय की इस कार्यशैली से आहत पिता थाना लोनी कटरा गया और प्रभारी निरीक्षक से सारी घटना क्रम बताई।

थाने पर नहीं हुई सुनवाई,डीएम से गुहार

थाने पर शिकायती पत्र देने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नही हुई तो मासूम के पिता ने जिलाधिकारी को लिखित पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया था। मासूम के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री अनन्या पटेल कक्षा तीन की छात्रा है जो वर्ष 2018 से लगातार सूर्या पब्लिक स्कूल में अध्यनरत है। समयावधि के अंदर हर माह फीस भी जमा की जाती थी। परन्तु उस समय स्थित ठीक ना होने के कारण 2 माह की फीस नहीं जमा कर सका, जिसके लिए उन्होंने विद्यालय प्रशासन से 15 दिन का समय भी मांगा था। इसके बावजूद विद्यालय प्रधानाचार्य की सह पर बच्ची को बाहर खड़ा कर दिया, साथ ही विद्यालय प्रबंधतंत्र द्वारा मेरी पुत्री को परीक्षा से भी वंचित कर दिया था। पीडित पिता की तहरीर पर उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ के आदेश पर खण्ड़ शिक्षाधिकारी त्रिवेदीगंज ने सूर्या पब्लिक स्कूल के प्रबन्धतंत्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवा दिया।

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *