Breaking News

नगर की समस्याओं को लेकर 12 सभासदों ने उपजिलाधिकारी से लगाई गुहार

जावी खान

फतेहपुर, बाराबंकी। नगर पंचायत फतेहपुर में दैनिक सफाई न होने व अन्य कई समस्याओं को लेकर 12 सभासदों ने उप जिलाधिकारी फतेहपुर को लिखित शिकायत दी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत फतेहपुर बाराबंकी में सफाई व्यवस्था अप्रत्याशित रूप से बड़ी ही दयनीय स्थिति में है।

सभसदो का कहना नहीं मानते कर्मचारी

विगत वर्षों में पूरे नगर पंचायत में गर्मी के मौसम में फागिंग मशीन से छिड़काव होता था परंतु इस वर्ष शायद ही कहीं छिड़काव हुआ हो। पूरे नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था का रोस्टर अव्यवस्थित है और कहा की सभासदो के कहने पर भी सफाई नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नहीं कराई जा रही है। सभी दैनिक सफाई कर्मचारी अपने हिसाब से जब चाहे जहां चाहे वहां सफाई कर देते हैं और कोरम पूरा करते रहते हैं।

नए इलाको में नहीं पहुंचते सफाईकर्मी

परिशीमन के बाद आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर में बढ़े हुए तीन नगर मोहल्ले में दैनिक सफाई को तो छोड़िए साप्ताहिक सफाई भी नहीं होती है। नगर में नाली नाला आदि की सफाई सुचारू रूप से नहीं होती है जिससे नाली नाला का गंदा पानी रास्ते पर बहता रहता है जिससे संक्रमित बीमारियो का खतरा बना हुआ है। इस पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत व स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है नगर स्वास्थ्य अधिकारी न ही समय से उपस्थित होते हैं और न ही नगर का भ्रमण कर उक्त समस्याओं के निस्तारण हेतु किसी प्रकार की व्यवस्था करते हैं। सफाई कर्मचारी अपने मन मुताबिक समय पर काम करते हैं नगर की छोटी-छोटी गलियों को छोड़िए मुख्य मार्गो की सफाई नालों की सफाई भी ठीक ढंग से नहीं की जा रही।

नगर में है बंदरो का आतंक

सभासदों ने आगे कहा की ज्ञात हो की बंदरों का आतंक अत्यधिक है जिससे सभी नगरवासी बहुत परेशान है जिसकी आए दिन शिकायत हम सभासद के पास आती रहती है और आपको भी कहीं न कहीं देखने को जरूर मिला होगा। जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी का ध्यान नहीं है। अपने कर्तव्यों को भी निर्वहन नहीं कर रहे हैं।

इन सभासदों ने मिलकर दिया ज्ञापन

सभासदगण सभासद प्रतिनिधि मो० अनवर एडवोकेट, मो० राहिल, खुर्शीद जमाल, विमल कुमार,सभासद प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार वर्मा,अरविंद कुमार वर्मा,सौरभ वर्मा,सभासद प्रतिनिधि,रईस अहमद सभासद प्रतिनिधि,शानू सभासद प्रतिनिधि अनुमान वर्मा सभासद प्रतिनिधि ,अजय कुमार वर्मा व राम औतार ने इन सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *