Barabanki news : गेंहू खरीद में तेजी लाने के निर्देश, ढुलमुल रवैए पर शख्त हुए सहायक आयुक्त
सगीर अमान उल्लाह
टिकैतनगर (बाराबंकी) : सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता लोकेश त्रिपाठी ने क्षेत्र के सराय दुनौली,व जुलाहटी गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम खरीद पर नाराजगी जताते हुए प्रभारियों को तेजी से गेहूं क्रय करने के निर्देश केंद्र दिए।
अभी तक 5 सौ कुंतल हुई गेंहू की खरीद
उन्होंने सबसे पहले बी पैक्स सराय दुनौली में खुले पीसीएफ के क्रय केंद्र पर पहुंचे यहां पर तौल चल रही थी। केंद्र प्रभारी राजेश तिवारी मौजूद मिले। इस क्रय केंद्र पर अभी तक केवल 500 क्विंटल ही गेहूं की खरीद हुई थी, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए केंद्र प्रभारी को गांव गांव जाकर किसानों से संपर्क करके गेहूं खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जुलाहटी मोहल्ले में खुले गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर भी उन्होंने गेहूं खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए। यहां पर उन्होंने पूरेडलई ब्लॉक के बांसगांव, उदई मऊ व बडनपुर के क्रय केंद्र प्रभारियों को बुलाकर समीक्षा बैठक की।
लक्ष्य के अनुरूप खरीद के निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारियों को लक्ष्य के अनुरूप गेहूं खरीद करने का निर्देश दिया। कहा की जो केंद्र प्रभारी लक्ष्य के अनुसार खरीद नहीं करेंगे उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक ने स्वयं कई किसानों से संपर्क करके क्रय केंद्र पर गेहूं लाने के लिए प्रोत्साहित किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला सहकारी अधिकारी विजय कुमार सिंह व एडीओ सहकारिता हरी लाल मौजूद रहे।