BSNL ने चौंकाया,8 लाख पहुंच 4G ग्राहकों की संख्या,5G की तैयारी
जावेद शाकिब
भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 4G ग्राहकों की संख्या आठ लाख पहुंच गई है। BSNL ने हरियाणा,पंजाब,उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे उत्तरी राज्यों में इस सर्विस को शुरुआत में लॉन्च किया है। पिछले कुछ सालों से घाटे से जूझ रही कंपनी अब 5G सर्विस भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इन कंपनियों से होगी टक्कर
देश में Airtel और Reliance Jio जैसी बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां पहले ही अपने 5G नेटवर्क का एक्सपैंशन लगभग पूरा कर चुकी हैं। इन कंपनियों से BSNL को कड़ी टक्कर मिल रही है। इसने 3,500 से अधिक 4G टावर लगाए हैं। देश भर में इनकी संख्या जल्द 20,000 टावर तक पहुंचाने की योजना है।
10 करोड़ 4G ग्राहकों का लक्ष्य
पिछले साल कम्युनिकेशंस मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने कहा था कि BSNL का लक्ष्य 12 से 24 महीनों में 10 करोड़ 4G कस्टमर हसिल करने का है। BSNL को 4G नेटवर्क के लॉन्च में देरी से बड़ी संख्या में ग्राहकों का नुकसान हो रहा है। इसने Tata Group की IT कंपनी TCS को 4G नेटवर्क को इंस्टॉल करने से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया था।
1,569 करोड़ रुपये हो रहा नुकसान
पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस तिमाही-दर-तिमाही आधार पर बढकर लगभग 1,569 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछली तिमाही में यह 1,481 करोड़ रुपये का था। हाल ही में BSNL ने BharatNet प्रोजेक्ट के तीसरे फेज के लिए लगभग 65,000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। यह लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इसमें दो लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी।
इन राज्यों के लिए मांगी गई बिड
BSNL ने 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए बिड मंगाई हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं। इस टेंडर की शर्तों के अनुसार, जिस राज्य के लिए बिड दी जा रही है उसके आधार पर कंपनी की न्यूनतम नेटवर्थ 50-375 करोड़ रुपये की होनी चाहिए।