Breaking News

“भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी भाजपा” किताब का प्रसार

“भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी भाजपा” किताब का प्रसार

सगीर अमान उल्लाह 

 बाराबंकी। मई दिवस के अवसर पर एक पुस्तिका भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी भाजपा को प्रसारित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा,कि मोदी के एन.डी.ए के घटक दल के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर पाचँ साल के अंदर तीन हजार महिलाओं का यौन शोषण करने वाले संसद का भी प्रचार, मोदी उसी तरीके से कर रहे हैं जिस तरीके से समाज के भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम भाजपा कर रही है। वही पार्टी के सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि मई दिवस के दिन ही अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूरों के ऊपर फायरिंग कर हत्याएं कर दी गई थी।

भाजपा को हराकर ही लोकतंत्र को बचाया जा सकता है

राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि भाजपा को हराकर ही देश के संविधान व लोकतंत्र को बचाया जा सकता है। पार्टी के कोषाध्यक्ष शिव दर्शन वर्मा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है।

मई दिवस के अवसर पर हम लोगों को शपथ लेकर भाजपा हराओ देश बचाओ के नारें के साथ कार्य करना होगा।

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *