Breaking News

E-Luna की टेंशन बढ़ाने आ रहे TVS के दो इलेक्ट्रिक मोपेड, सिंगल चार्ज पर 110Km चलेंगे

वर्तमान में “TVS Electric Two Wheeler” पोर्टफोलियो में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर “TVS IQube” धमाल मचा रहा है। टीवीएस मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट के पोर्टफोलियो में दो नए इलेक्ट्रिक मोपेड और लाने जा रही है। TVS Motor अपने दो नए ई-मोपेड सेगमेंट E-XL और XL EV जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए इन दो नाम को ट्रेडमार्क कराया है।

Kinectic Green से होगी सीधी टक्कर

बता दे की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में kinectic ने “Kinetic Green” नाम से फरवरी महीने में इलेक्ट्रिक लूना (E Luna) लॉन्च की थी। जिस तरह से पुराने जमाने में लूना मोपेड काफी लोकप्रिय रही है, वैसे ही टीवीएस का XL100 भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय माना जाता है। अब टीवीएस कंपनी इस मोपेड को इलेक्ट्रिक मॉडल में लॉन्च करने के लिए तैयार है। E Luna पहले ही मार्केट में दस्तक दे चुकी है। TVS के E – XL का सीधा मुकाबला Kinectic green E-Luna से होगा।

TVS के दो नए मोपेड E-XL और XL EV

TVS की ओर से आने वाले 2 नए E-XL और XL EV मोपेड भारतीय बाजार में उपलब्ध काइनेटिक ग्रीन की इलेक्ट्रिक लेना को कड़ी टक्कर देगा। चर्चा है कि इन दो नए मोपेड की कीमत ₹50,000 के आस-पास होगी, जो की सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

XL100 जैसा होगा डिजाइन 

नए TVS XL इलेक्ट्रिक मोपेड में गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, फ्रेम, ट्यूबलर ग्रैब-रेल और स्ट्रक्चर मौजूदा XL 100 की तरह ही होने की संभावना है।  कंपनी फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग्स दे सकती है। हालांकि, अभी इनके नाम ट्रेडमार्क के अलावा दूसरी कोई डिटेल सामने नहीं आई है। उम्मीद है E-XL और XL EV मोपेड से जड़ी दूसरी डिटेल भी जल्द सामने आएगी।

About ST-Editor

Check Also

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ शिविर का संचालन राम यतन यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *