Breaking News

बाराबंकी में बीजेपी पर गरजे अखिलेश, बोले – जो संविधान बदलने निकले हैं जनता उनको बदल देगी

स्वरूप टुडे संवाददाता

बाराबंकी। रविवार को इंडिया गंठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने बाराबंकी पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान मंच पर सपा और कांग्रेस के कई नेता मौजूद दिखे। रैली में हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता और समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था।

संविधान बचाने का चुनाव….

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने अग्नि वीर योजना खत्म करने नौजवानों को नौकरी देने अपने हक अधिकारों को सुरक्षित करने का चुनाव है।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में सभी की हक अधिकारों को लूटने का काम किया है किसानों को परेशान महिलाओं को महंगाई के दलदल में धकेलना और नौजवानों को बेरोजगार करके उनको दर-दर की ठोकने के लिए मजबूर कर दिया। इस सरकार को हटाना है आप सब लोग इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से चुनाव जीताकर ऐतिहासिक जीत देने का काम करें।

हटा दो डबल इंजन की सरकार : अखिलेश

उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने किसानों की बोरी से 10 किलो यूरिया कम कर दी दाम दुगने कर दिए अभी डबल इंजन सरकार को हटा दीजिए।
जनसभा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा, जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव अवनीश पांडे, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व सांसद रामसागर रावत, पूर्व सांसद डॉक्टर पीएल पुनिया, पूर्व मंत्री रामनगर विधायक फरीद महफूज किदवाई, सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया, जैदपुर विधायक गौरव रावत, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू अरविंद यादव पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व विधायक मीता गौतम राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, पूर्व विधायक राज लक्ष्मी वर्मा, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, अदनान चौधरी, शाफे जुबेरी, आशीष सिंह आर्यन, चेयरमैन श्रीमती शीला सिंह वर्मा इरशाद अहमद कमर, रियाज अहमद, अयाज खान, इमरान खान, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव नसीम कीर्ति संतोष रावत जिला महासचिव हिमांशु यादव एवं सपा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान ने भी जनसभा को संबोधित किया जनसभा का संचालन जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने संयुक्त रूप से किया।
जनसभा में मुख्य रूप से गौतम रावत अंकित वर्मा तुषार यादव सभासद ताज बाबा संतोष जयसवाल, अरुण यादव, क श्रीवास्तव, बृजेश यादव प्रदुमन यादव आकाश यादव आदि प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं लगभग 50000 हजार की संख्या में मतदाता और जनपद वासी मौजूद रहे।

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *