मदरसा जामिया मदीनतुल उलूम
पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विशाल गुप्ता संवाददाता
बाराबंकी: मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम के अंतर्गत मदरसा जामिया मदीनतुल उलूम रसौली मे साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी निरीक्षक थाना सफदरगंज सुधीर सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान गाकर किया गया कार्यक्रम में मदरसा की छात्राओं द्वारा साइबर जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक पेश किया गया तथा मिशन शक्ति अभियान प्रभारी महिला अध्यक्ष प्रीति तिवारी द्वारा विस्तृत रूप से सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा साइबर अपराध पर बच्चों को विस्तृत जानकारी दी इस मौके पर मदरसा के प्रबंधक हाफिज अयाज अहमद द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना सफदरगंज सुधीर सिंह एवं उनके समस्त स्टाफ को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में साइबर अपराध से बचने की क्षमता का विकास होता है प्रधानाचार्य मकबूल अहमद द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर हल्का प्रभारी ऋषभ सिंह चंदेल हेड कांस्टेबल रणविजय सिंह हेड कांस्टेबल आंबल सिंह हेड कांस्टेबल शारदा प्रसाद उपाध्याय तुफैल खान,कांस्टेबल विशाल सिंह महिला हेड कांस्टेबल मीरा वर्मा कांस्टेबल प्रीति तिवारी तथा मदरसा के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे