Breaking News

महादेवा महोत्सव तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

महादेवा महोत्सव तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

29 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा महादेवा महोत्सव

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:रामनगर तहसील स्थित पौराणिक स्थल श्री लोधेश्वर धाम महादेवा महोत्सव 2024 अगहनी मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में मंगलवार को जिले के अधिकारियों और मेला कमेटी के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में पारित प्रस्ताव के क्रम में श्री लोधेश्वर धाम महादेवा महोत्सव 2024 अगहनी मेला 29 नवंबर से प्रारंभ होकर 5 दिसंबर तक चलेगा। सात दिवसीय महादेवा महोत्सव को भव्य व दिव्य बनाने के लिये जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों व जिले के अधिकारियों के साथ बिंदुवार गहन समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ कार्यक्रम व कलाकारों का चयन समय पर कर लिया जाए।महादेवा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी विशेष मौका दिया जाए। इस वर्ष महादेवा महोत्सव को गत वर्ष से भी अधिक भव्य व दिव्य तरीके से आयोजित किया जाए। सुरक्षा व्यवस्था,बिजली आपूर्ति,पेयजलापूर्ति आदि सहित समस्त तैयारियां शीघ्र पूरी कर ली जाए।यातायात व्यवस्था, रूट डायवर्जन,शांति सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती,सीसीटीवी कैमरों सहित बैरिकेटिंग आदि व्यवस्थाओं को सम्बंधित अधिकारी समय पर सुनिश्चित करा लें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन,एसडीएम रामनगर,अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,महादेवा मंदिर के महंत सहित मेला कमेटी के सम्मानित सदस्यगण और सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About sageerullah

Check Also

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ शिविर का संचालन राम यतन यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *