Breaking News

यलो हॉउस टीम ओर रेड हाउस टीम के बीच मैच

यलो हॉउस टीम ओर रेड हाउस टीम के बीच मैच

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी: में टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ने टेनिस बाल स्कूल गर्ल्स का मैच के ड़ी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें आंनद भवन स्कूल की यलो हॉउस टीम ओर रेड हाउस टीम के बीच मैच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए यलो हाउस टीम ने 6 ओवर में 59 रन बनाए 1विकेट खो कर कौशिक अवस्थी ने 6 रन ओर ओजस्वी श्रीवास्तव ने 16 रन बनाए रेड हाउस की टीम से दो ओवर में एक विकेट सरोजनी ने लिया दूसरी पारी में रेड हॉउस केवल 6 ओवर में 53 रन बना सकी यलो हाउस ने 6 रन से जीत दर्ज की महिला सशक्तिकरण के तहत ये मैच कराया गया इसमें पुरस्कार वितरण किया गया टीम का मुख्य अतिथि के रूप में आंनद भवन स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर अर्चना ओर विशेष अतिथि के रूप में एन आर डिज़ाइनर की डायरेक्टर श्रीमती नीलोफर साहीन,राधा मणि शर्मा ,न्यू प्ले वे स्कूल की प्रबंधक श्रीमति समायरा,आंनद भवन सुनीता नेगी पी टी आई नेशनल खिलाडी चन्दा रानी आदि

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *