सूचना अधिकारी ने केजीबीवी सूरतगंज का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, सूरतगंज का शुक्रवार को जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अध्ययनरत छात्राओं की उपस्थिति, क्लासरूम, शौचालय, रसोई घर और मीना मंच कक्ष को देखा।उन्होंने वार्डन को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्राओं की रजिस्टर पर प्रतिदिन उपस्थिति अंकित की जाए। जो छात्राएं अनुपस्थित है उनके परिजनों से बात करके उनकी शतप्रतिशत उपस्थिति कैम्पस में सुनिश्चित कराई जाए। परिसर में पर्याप्त साफ सफाई रखी जाए। इसके साथ ही उन्होंने रसोईघर में जाकर बच्चों को प्रतिदिन दिए जाने वाले मेन्यू को देखा और स्टोर रूम में रखे राशन और मसाले इत्यादि की जांच की।निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्लासरूम में जाकर बच्चों से बात की और उन्हें प्रेरित भी किया। इस मौके पर वार्डन कमलेश मौर्या सहित शिक्षिका आशा मिश्रा, निशा मिश्रा, अनामिका सिंह,वंदना भार्गव, अर्चना देवी, अर्चना वर्मा आदि मौजूद रही।