Breaking News

डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विश्वकर्मा सम्मान योजना की गहन समीक्षा करते हुए उसमें कितने आवेदन प्राप्त हुए कितने को ट्रेनिंग दी गई और कितने लाभार्थियों को समय से लाभ दिलाया गया आदि की जानकारी ली और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सुमंगला योजना के विषय में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा लाभार्थियों के लाभ की जानकारी प्रदान की गई। इसमें आधार सीडिंग समय से करने के साथ-साथ विधवा पेंशन की क़िस्त समय से लाभार्थियों के खाते में भेजने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि वृद्धा पेंशन की किस्त भी ससमय अवश्यक भेज दी जाए।जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का लक्ष्य माह जनवरी तक अवश्य पूरा कर लिया जाए इसके लिये उन्होंने सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बीडीओ अपने ग्राम पंचायत सेक्रेटरी द्वारा लाभर्थियों की सूची व आवेदन तैयार करके समय से सम्बन्धित विभाग को अग्रेतर कार्यवाही के लिये प्रेषित कर दे। गोशाला में जानवरों के हरे चारे और पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। साथ ही जानवरों को ठंडक से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने समस्त बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि हरे चारे की उपलब्धता में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इसके अलावा डीएम ने कहा कि अन्नपूर्णा आवास 5 जनवरी तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाए, राशन कार्ड कोटेदार की जो दुकानें निलंबित है समयानुसार बैठक कर उनको संचालित कराया जाए।आंगनबाड़ी केंद्रों जो अभी तक अधूरे हैं उनको माह जनवरी तक पूर्ण करके विभाग को हैंडओवर कर दिए जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *