Breaking News

साधु का शव गांव के श्मशान घाट की झाड़ियों मैं मिला

साधु का शव गांव के श्मशान घाट की झाड़ियों मैं मिला

रिपोर्ट रहमान अली खान
बाराबंकी:मसौली चार दिन पूर्व परिजनों से मिलने आये साधु का शव गांव से करीब स्थित श्मशान घाट की झाड़ियों के बींच मिला सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरवा मजरे सुरसंडा निवासी 48 वर्षीय अविवाहित देशराज पुत्र महादेव काफी समय से मलिहाबाद लखनऊ क्षेत्र मे कुटी बनाकर रहते थे चार दिन पूर्व 2 दिसंबर की शाम करीब 3 बजे परिजनों से मिलने के लिए घर आये थे और शाम 5 बजे पूजा का सामान खरीदने के लिए घर से निकले फिर वापस नही आये। काफी तलाश के बाद साधु देशराज का पता न चलने पर बड़े भाई रामपाल ने 4 दिसंबर को नगर कोतवाली मे गुमशुदगी की तहरीर दी तथा 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी। शुक्रवार की सुबह थाना मसौली मे गुमशुदगी की तहरीर दे कर घर वापस पहुँचे ही थे कि रसोली रेलवे स्टेशन के निकट श्मशान घाट लकड़ी काटने के लिए गयी एक महिला ने बताया कि झाड़ियों के बींच एक शव पड़ा है मौक़े पर पहुंचे मृतक के भाई रामपाल एव छोटे भाई दीपू ने अपने भाई साधु देशराज के रूप मे शीनख्त की मौक़े पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक यसकान्त सिंह ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी की तहरीर आज सुबह 10 बजे मिली थी पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जाँच मे जुटी ही थी कि रसोली रेलवे स्टेशन के निकट झाड़ियों मे शव के पड़े होने की सूचना मिली शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *