सगीर अमान उल्लाह
मसौली,बाराबंकी। शुक्रवार सुबह बच्चो को लेकर स्कूल जा रही बस को पीछे से आ रहे डम्फर ने टककर मार दी जिससे बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस मे सवार करीब 30 बच्चो मे से 22 बच्चे आंशिक रूप से घायल हो गये। घायल बच्चों को जिला अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद घर भिजवा दिया गया।
गोण्डा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराबंकी की ओर से आ रही बाबा गुरुकुल अकादमी की स्कूल बस यूपी 41 ए टी 0673 मंडी के निकट रेलवे ओवरब्रिज को पार कर जैसे ही स्कूल के लिए मुड़ी वैसे ही पीछे से पत्थर लेकर आ रहे डम्फर नंबर एच आर 58 डी 4480 ने टककर मार दी जिससे बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस के दुर्घटना ग्रस्त होते ही बच्चे बुरी तरह दहशत मे आ गये। बस मे सवार करीब 30 बच्चो मे 22 बच्चो को आंशिक चोट आयी है जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। उपचार के बाद बच्चों को उनके परिजनों के संग घर भिजवाया गया।
दुर्घटना मे सैय्यद फय्याज, अरहम अंसारी, प्रत्यक्ष, गौरकी सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, देवांश कुमार, करनीता श्रीवास्तव, आयुष शर्मा, निखिल यादव, फातिमा, ऋषिका मिश्रा, कुंज मिश्रा, आदित्य बाबू, आयुष सिंह, विभूति कृष्ण, आयुषी वर्मा, वैष्णवी वर्मा, सैय्यद फरहान, आर्यन जयसवाल, कृष्णा जयसवाल, शौर्य रस्तोगी, शिवांग जयसवाल के अंशिक चोट आयी थी जिनका प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्र छात्राओं को घर भेज दिया गया है।
बस चालक रामसिंह पुत्र हुसैनी प्रसाद निवासी मनपुरवा थाना जहाँगीराबाद की तहरीर पर डम्फर चालक कल्लू पुत्र रामबाबू निवासी कानपुर के विरुद्ध तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह ने बताया कि बस चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है तथा सभी स्कूली बच्चे सभी सुरक्षित है।