Breaking News

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने निःशुल्क पत्रकार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया उद्घाटन

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने निःशुल्क पत्रकार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया उद्घाटन

शिविर में प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद व सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

संवाददाता लखनऊ
लखनऊ:उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति पुनर्गठित के तत्त्वावधान में एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश के आडिटोरियम में आयोजित निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में आज लगभग 148 पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने किया।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार साथियों की दिनचर्या बहुत व्यस्त होती है, खान-पान अनियमित होने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां अचानक ही आ जाती है जिसके निदान के लिए समय समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच होती रहनी चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से होते रहने चाहिए। संगठन द्वारा ऐसे आयोजन के लिए कार्यक्रम आयोजकों को विशेष रूप से बधाई दी।निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद व सूचना निदेशक शिशिर सिंह स्वास्थ परीक्षण कराया। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि ऐसे आयोजन हर तीन महीने पर आयोजित होने चाहिए।उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति पुनर्गठित के संयोजक प्रभात त्रिपाठी और प्रशासनिक सलाहकार शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर में लगभग 148 पत्रकारों ने पहुंच कर स्वास्थ्य का परीक्षण करा कर लाभ उठाया। शिविर में अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा मरीजों को एहतियात बरतते हुए प्राथमिक जांच कर घरेलू नुस्खे के विषय में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, आंखों की जांच की गई और जनरल फिजिशियन ने जांच कर मुफ्त परामर्श दिया साथ ही डाइटीशियन, फिजिथिरेपिस्ट ने भी परामर्श दिया
इस अवसर पर प्रभात त्रिपाठी, शेखर श्रीवास्तव,उमेश चंद्र मिश्र, अजीत कुमार सिंह, विक्रम राव, हरजीत सिंह बाबा, दया विष्ट, अनाम पाण्डेय,अमिता मिश्रा,शहरयार खान,नरेश दीक्षित,धनंजय सिंह व टी के शर्मा, अंकुल वर्मा व त्यागी समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *