Breaking News

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो

बाराबंकी:भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट की मासिक बैठक गन्ना संस्थान में प्रदेश प्रभारी अमरेंद्र प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष लवकुश यादव व जिला महामंत्री अमित सोनी महिला जिला अध्यक्ष रामवती की अध्यक्षता में की गई जिसमें जनपद के सभी ब्लॉकों की समस्याओं वह पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सिविल चौकी इंचार्ज को सौंप कर सभी मुद्दों को विस्तार से बताया गया मुद्दों को निस्तारण करने के लिए सिविल चौकी इंचार्ज ने आश्वासन दिया की यह ज्ञापन उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जायेगा,महिला जिला अध्यक्ष रामवती व ब्लॉक अध्यक्ष सरोज रावत ने कहा कि जिला महामंत्री अमित सोनी के ऊपर ट्रक से हुए जानलेवा प्रयास के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने जल्द से जल्द मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर दोषी व्यक्तियों के जैल नहीं भेजा तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट जल्द ही एक बड़े आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला शासन प्रशासन की होगी प्रदेश प्रभारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे संगठन के किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता को किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है वह जिला महामंत्री अमित सोनी के ऊपर अब कोई दोबारा अप्रिय घटना घटती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी नामजद व्यक्तियों व जिला शासन प्रशासन व एआरटीओ प्रशासन की होगी जिला महिला प्रभारी तस्लीम खान ने कहा की पूर्व में दिए गए ज्ञापनो के मुद्दों का निस्तारण अभी तक नहीं हुआ है जिसको जिला शासन प्रशासन संज्ञान लेकर तत्काल सभी मुद्दों का निस्तारण कराया जाए इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा जिला उपाध्यक्ष मिनहाज फारुकी जिला वरिष्ठ उपाध्याय शेट्टी चौधरी जिला कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता तहसील अध्यक्ष सिरौली गौसपुर रामदास शर्मा तहसील अध्यक्ष हैदरगढ़ मनीष दीक्षित युवा जिला अध्यक्ष आर डी रावत निंदूरा ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद देवा ब्लॉक अध्यक्ष देवा ब्लॉक प्रभारी लल्लू प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष बनीकोडर श्री केसन आदि सैकड़ो महिलाएं व पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे

About sageerullah

Check Also

बज़्मे- एवान- ए- ग़ज़ल” की शानदार मासिक तरही कवि गोष्ठी संपन्न

बज़्मे- एवान- ए- ग़ज़ल” की शानदार मासिक तरही कवि गोष्ठी संपन्न   सगीर अमान उल्लाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *