Breaking News

जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र समय से न मिलने पर सभासदों मै आक्रोश

जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र समय से न मिलने पर सभासदों मै आक्रोश

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:जैदपुर नगर पंचायत में कई महीने बीते के बाद भी जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र बनकर तैयार नही मिलता है जिससे जनता में आक्रोश देखनें को मिल रहा है
जब की वार्ड के सभासद जन्म व मृत्यु की पुष्टि कर के फार्म पर मोहर व हस्ताक्षर करने के बाद नगर पंचायत के कार्यालय में जमा कर देते हैं। नगर पंचायत अपना कर्मचारी भेज कर सर्वे भी हो जाता है है। इसके बावजूद जनता का कार्य नहीं हो पाता है,जनता जवाब मांगती है वार्ड के सभासद मूंह छिपाते नजर आते हैं।जिसके लिए अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद व सभासदो ने अधिशाषी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा के साथ तत्काल एक बैठक की बताया जाता है अधिशाषी अधिकारी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाये उन्होंने कहा की जन्म व मृत्यु के लिए फार्म बाराबंकी भेजे गये है। स्भासदो का कहना हैं आखिर काम में इतना विलम्ब क्यों है जब की उत्तर प्रदेश सरकार ने जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए DCRS नाम की एक साईड 6 माह पहले से खोल रक्खी है इस के बावजूद कार्य धिमी गति से करना सरकार की छवि को धूमिल करना है।इस मोके पर सभासदो में ताहिर कासिम सुफियान अबसार नसीम आलम शाह आलम सुमन टेकचंद आरिफ अल्ताफ आदि लोग मौजूद रहे।

About sageerullah

Check Also

बज़्मे- एवान- ए- ग़ज़ल” की शानदार मासिक तरही कवि गोष्ठी संपन्न

बज़्मे- एवान- ए- ग़ज़ल” की शानदार मासिक तरही कवि गोष्ठी संपन्न   सगीर अमान उल्लाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *