अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने मैरिज लॉन मालिकों के साथ की बैठक
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में मैरिज लॉन मालिकों के साथ गोष्ठी कर लॉन में अग्निशमन से सम्बन्धित उपकरणों के प्रयोग,विद्युत के स्विच व बोर्ड क्षमता के अनुसार लगवाने,हर्ष फायरिंग न करने तथा डीजे की ध्वनि मानक के अनुसार रखने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक मणि त्रिपाठी मौजूद रहे।