अधिवक्ताओ का धरना प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी रहा
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:फतेहपुर अधिवक्ताओं की पांचवे दिन भी कलमबन्द हडताल जारी रही। जिसके चलते सभी न्यायालयों व रजिस्ट्री दफ्तर का कार्य पूर्णतयःबाधित रहा अधिवक्ताओं ने डाक द्वारा डीएम को ज्ञापन भेजकर उपबिन्धक कार्यालय पुरानी कचेहरी परिसर में बनाने की मांग की है।जब तक कोई समुचित निर्णय नही होता है तब तक हडताल निरन्तर जारी रहेगी।विदित हो कि अधिवक्ताओं की हडताल उपनिबन्धक कार्यालय को तहसील से दूर बाईपास पर स्थानान्तरित न किये जाने को लेकर अपने चैम्बर बन्द करके पूर्णतयः कलमबन्द हडताल करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया था जिसके क्रम में बार संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम ने धरना बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि जिलाधिकारी को डाक से और उपनिबन्धक को सीधे एक मांग पत्र सौंपा गया है। जिसके कहा गया है कि पुरानी तहसील परिसर में बने तहसीलदार आवास के पीछे करीब 14 हजार वर्गफिट की सरकारी भूमि तहसील की खाली पडी है जिस पर उपनिबन्धक कार्यालय का निर्माण करके समस्या का समाधान उच्चाधिकारियों द्वारा किया जा सकता है। करोडों रूपये का लेनदेन और ई-स्टाम्पिंग तथा अन्य छोटे बडे स्टाम्प की बिक्री तहसील परिसर में ही सदियों से होता चला आया है। इस व्यवस्था को परिवर्तन यदि किया जाता है तो जनहित को भी नुकसान पहुंचेगा। इस दौरान अधिवक्ता तहसील परिसर व रजिस्ट्री ऑफिस में धरना प्रदर्शन करते रहे। इस मौके पर महामंत्री सजय सिंह नम्बरदार,वरिष्ठ अधिवक्ता हरिनाम सिंह वर्मा,राजीव नयन तिवारी, इन्द्रेश शुक्ला,रमेश चन्द्र रावत,प्रेमचन्द्र पाल,अनीक अहमद सिद्दीकी,श्रवण कुमार वर्मा,सतीश वर् अलीउद्दीन शेख,संजय सिंह,अनीत रावत,अवधेश श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,के के मिश्रा,अनीस अहमद,प्रभात वर्मा, मोहम्मद फहद,राम कृष्ण श्रीवास्तव,विकास श्रीवास्तव,सर्वेश श्रीवास्तव,मोहम्मद अनवर,जितेंद्र रावत,शहाबुद्दीन, प्रवीण पटेल सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।