ग्रासरूट फाउंडेशन द्वारा अंगवस्त्र एवं जूट क्राफ्ट प्रशिक्षण
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:ग्रासरूट फाउंडेशन एवं भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक सिडबी के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम रामपुर भवानीपुर,ब्लाक सिरौली गौसपुर में आजीविका आउटरिच कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित 25 दिवसीय अंगवस्त्र एवं जूट क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सनोज कुमार गुंजन,सहा॰ महाप्रबंधक,सिडबी ने दीप प्रज्ज्वलित द्वारा किया गया प्रशिक्षण का उद्देश्य शिल्पियों एवं बुनकरों को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के माध्यम से पारंगत करना है जिससे वे नवीन उत्पाद तैयार कर बिक्री कर सके। इस प्रकार प्रशिक्षणार्थी आजीविका से जुड़ कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे एवं समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगे। प्रशिक्षण हेतु सर्वे द्वारा 105 पात्र प्रशिक्षुओं 95 महिला एवं 10 पुरुष का चयन ग्राम रामपुर भवानीपुर एवं ग्राम चौखंडी से किया गया है।आयुष तिवारी इम्पेनेल्ड डिजाइनर,हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रलाय, भारत सरकार ने अंगवस्त्र पर चिकनकारी,ज़री जरदोज़ी द्वारा आकर्षक और सुंदर बनाने के तरीके बताए जिससे इसकी मार्केटिंग में कोई समस्या न आने पाये। जूट क्राफ्ट में भी विभिन्न उत्पाद एवं उसको आकर्षक रूप से प्रस्तुत करना बताया।प्रशिक्षण के दौरान टाई डाई एवं हैंडलूम फेक्टरी का तीन दिवसीय एक्सपोजर विजिट कराया गया एवं बैंक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिससे लाभार्थी वित्तीय लेन-देन, बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जाने व अधिकाधिक लाभांवित हो सकें।
उक्त कार्यक्रम का समापन 26 अक्टूबर को प्रमाण पत्र वितरण के साथ होगा।