पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली नगर का किया गया वार्षिक निरीक्षण
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय,कंप्यूटर-कक्ष,मेस, बैरिक,आगन्तुक कक्ष,शौचालयों आदि का निरीक्षण कर मेस, बैरक व थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव एवं लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क जो कि थाने पर रिसेप्शनिस्ट का कार्य करता है, को आगन्तुक/ शिकायत रजिस्टर पर प्राथमिकता के आधार पर फरियादियों की शिकायत सुनकर/इन्द्राज कर प्रकरणों में विशेष रूचि लेकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही CCTNS पोर्टल, CM हेल्प लाइन व ऑनलाइन जन सेवाओं में सभी ऑनलाइन प्रविष्ठियां का बारीकी से निरीक्षण करते हुए लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक व कार्यालय कर्मियों को निर्देशित किया गया एवं अपराधियों पर सतत निगरानी हेतु पुलिस कर्मियों की बीट बुक का अवलोकन कर एचएस, टाप-10 व विगत 03 वर्षों में जेल से छूटे अपराधियों आदि का चौकी/हल्कावार लिस्ट बनाकर निगरानी रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शस्त्रों के नियमित रूप से साफ-सफाई करने हेतु निर्देश दिए गए एवं थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को सजग रहकर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर निष्पक्ष रूप से विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी कर्मचारियों को आमजन मानस के साथ अच्छा व्यवहार रखने व कार्मिकों को उच्चकोटि का अनुशासन बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुमित त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोकमणि त्रिपाठी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।