Breaking News

बाराबंकी 77 साल से नहीं बना रेलवे ओवरब्रिज 50 गांवों के लोग परेशान

  1. बाराबंकी 77 साल से नहीं बना रेलवे ओवरब्रिज 50 गांवों के लोग परेशान, PM को लिखा पत्र; रोज सैकड़ों ट्रेनों से लगता है जाम

 

अमान उल्लाह ब्यूरो बराबंकी

लवे स्टेशन पर ओवरब्रिज की समस्या आजादी के बाद से बनी हुई है। स्टेशन से दो महत्वपूर्ण रेल मार्ग गुजरते हैं। पहला मार्ग अयोध्या होते हुए पश्चिम बंगाल को जोड़ता है। दूसरा मार्ग गोरखपुर होते हुए बिहार और ओड़िशा तक जाता है।स्टेशन के दूसरी तरफ नगर पंचायत बंकी और करीब 50 गांवों की आबादी रहती है। रोजाना सैकड़ों ट्रेनों के आवागमन से क्रॉसिंग बंद रहती है। इससे हजारों स्कूली बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और बीमार लोग प्रभावित होते हैं। कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।1947 से 2024 तक कई सांसद और विधायक ओवरब्रिज या अंडरपास की मांग कर चुके हैं। लेकिन किसी ने भी इस समस्या को हल करने के लिए गंभीर प्रयास नहीं किए। जनवरी में अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के निर्माण में देरी और भ्रष्टाचार की शिकायत पीएम कार्यालय को की गई थी। इस पर तुरंत कार्रवाई हुई और अब स्टेशन का निर्माण तेजी से चल रहा है।

  1. बाराबंकी के इतिहास में रफी अहमद किदवई और राम सेवक यादव जैसे महान नेताओं का योगदान रहा है। अब स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया, प्रधानमंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे।

About sageerullah

Check Also

डीएम ने नई निर्माण योजनाओं के लिए खाली पड़ी भूमि का किया चिन्हांकन

डीएम ने नई निर्माण योजनाओं के लिए खाली पड़ी भूमि का किया चिन्हांकन सगीर अमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *