Breaking News

Barabanki News : रेलवे ट्रैक पर मिले प्रेमी युगल के शव,पुलिस ने बताया एक्सीडेंट,ग्रामीणों ने जाहिर की हत्या की आशंका

सगीर अमान उल्लाह

मसौली बाराबंकी। अलग अलग समुदाय के युगल प्रेमी ने ट्रेन से कटकर जीवनलीला समाप्त कर ली। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी एवं मसौली पुलिस पहुंच गई, परन्तु घटना स्थल रेलवे पुलिस इलाके में होने के कारण रेलवे पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अयोध्या जनपद के थाना मवई क्षेत्र के ग्राम पकरिया मजरे हरिहरपुर निवासी है।

ट्रैक पर शव देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप

मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पहलीपार के निकट से लखनऊ अयोध्या रेल मार्ग पर पड़े युगल प्रेमी के क्षतविक्षत शव को देखकर हड़कंप मच गया। रसौली रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी एवं मसौली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त की कोशिश की तो युवक के पास मिले आधार कार्ड एवं लाइसेंस पर युवक की शिनाख्त अयोध्या जनपद के मवई थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया मजरे हरिहरपुर निवासी 22 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार दुबे उर्फ़ जैकी के रूप मे हुई। परिजनों को दी गयी सूचना पर पहुंचे मृतक के चाचा हरिनरायण दुबे ने बताया की मृतक की आज बरीक्षा थी जिसकी तैयारियां घर में चल रही थी और 26 अप्रैल को जैकी का विवाह था।

शादीशुदा थी मृतिका

मौक़े पर पहुंचे मृतक जैकी के चाचा हरिनरायण ने बताया कि मृतका पकरिया निवासी 26 वर्षीय माहेनिगार है जिसकी शादी अमेठी जनपद के शुक्लबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदीपुर निवासी महबूब के साथ हुई थी महबूब वर्तमान समय मे सऊदी अरब में है तथा करीब 10 दिन पूर्व माहेनिगार ससुराल से पकरिया गांव आयी थी पड़ोसी होने के कारण बुधवार की शाम को माहेनिगार की दवा लेने के लिए दोनो मोटरसाइकिल से निकले थे।
करीब 35 किमी की दूरी तय कर बाईक से आये युगल प्रेमियों ने करीब 50 मीटर पहले बाईक को खड़ी कर साथ साथ मरने की कसम खाते हुए बाराबंकी से अयोध्या जाने वाली अप लाइन पर जीवनलीला समाप्त कर ली। प्रेमी युगल के दोनो शव ट्रैक के अंदर होने के कारण बाराबंकी जीआरपी पुलिस ने पंचनामा भरकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *