Barabanki News : संदिग्ध दशा में पेड़ से लटकता हुआ मिला युवक का शव
पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर अपराधी की कर रहे तलाश
अपराध संवाददाता
सूरतगंज बाराबंकी।मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उतरावां में संदिग्ध दशा में नीरज कुमार पुत्र चंगा उम्र 30 वर्ष जो बीती रात घर से लापता हो गया था जिसकी आज सुबह गांव के पूरब नीम के पेड़ से शव लटकता हुआ मिला जिसकी सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे एस आई श्याम बाबू ने धटना स्थल पर पहुंच कर उच्च अधिकारी को सूचित किया मौके पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या की आशंका जताई गई वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों से हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश दुश्मनी के बारे में गहनता से पूछतांच किया गया जांच टीम को गांव के बाहर मक्के के खेत में मृतक के चप्पल व कुछ दूरी पर शर्ट मिला और लगभग 100 मीटर दूर नीम के पेड़ से लटकता हुआ शव मिला शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अपराधी कोई भी हो जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।