Breaking News

भाजपा सरकार ने हमेशा विकास की अनदेखी की : फरीद किदवाई

  • सगीर आमान उल्लाह
    बाराबंकी : समाजवादी पार्टी सिरौलीगौसपुर ब्लॉक प्रमुख सपा नेत्री श्रीमती रेनू वर्मा के साथ है, भाजपा के मंसूबे सफल नहीं हो पाएंगे। सपा ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा ने हमेशा जनहित के कार्यों को बढ- चढकर किये है जिससे भाजपा के लोग मनगढ़ंत आरोप लगाकर अपनी ओछी राजनीति को प्रदर्शित करने का कार्य कर रहे हैं। विकास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी असफल साबित हुई, भाजपा सरकार ने हमेशा विकास की अनदेखी की । 10 साल के अपने शासनकाल में भारतीय जनता पार्टी ने बाराबंकी जनपद में विकास का कोई भी कार्य नहीं किया, किसान, बेरोजगार भाजपा सरकार में रहते उत्पीड़न के शिकार हुए उक्त विचार आज विधानसभा रामनगर के ग्राम अमरा कटेहरा, मोहद्दीपुर व बदोसराय में इंटरलॉकिंग के लोकार्पण के पश्चात भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणो के समक्ष पूर्व मंत्री विधायक रामनगर फरीद महफूज किदवई ने व्यक्त किए फरीद महफूज किदवई ने कहा कि विधायक निधि का धन ग्रामीणों के उत्थान के लिए लगाया जाना चाहिए जिसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहे हैं। इस अवसर पर अशर्फीलाल यादव स्मारक विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया सपा जिला उपाध्यक्ष मो आफाक के संचालन में सपा प्रदेश सचिव लल्लन वर्मा की अध्यक्षता में इस लोकार्पण समारोह को संबोधित करने वालों में पूर्व विधायक रतनलाल राव,प्रवक्ता फैजान किदवई,सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, सपा प्रदेश सचिव मौलाना असलम, ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा, जिला महासचिव हिमांशु यादव, जिला उपाध्यक्ष मो सबाह, विजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी, रहीम प्रधान, शिवली प्रधान, शमीम चौधरी, अजीत यादव, मतलूब अंसारी, हाजी दरगा, अकरम प्रधान, अजय रावत, हिम्मत रावत, गोमती लाल गौतम, केदार वर्मा, बीके सिंह, मनमोहन सिंह, पप्पू सिंह, दिलीप वर्मा, सीता शरण, अयोध्या प्रसाद यादव, विवेकानंद यादव, अश्विनी यादव, सुधांशु वर्मा, मनोज यादव, रत्नेश रावत, गुड्डू प्रधान, पंकज यादव प्रधान, रामसागर प्रधान, राम शंकर यादव प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *