Breaking News

भाजपा सरकार देश के लोकतंत्र और संविधान के लिए गंभीर खतरा:रणधीर सिंह सुमन 

सगीर अमानुल्लाह

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में बीस सीटें जीतना मुश्किल है देश में चार सौ सीट जीतना दिवास्वप्न है यह विचार व्यक्त करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि जहां पर पार्टी के प्रत्याशी नहीं है वहाँ लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों का पुरजोर समर्थन करती है. एक दशक से सत्तासीन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार देश के लोकतंत्र और संविधान के लिए गंभीर खतरा बन गई है. इसलिए अब वोट की ताकत से इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार आज सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी और अवैध वसूली करने वाली सरकार साबित हुई है. इलेक्टोरल बॉन्ड के लेनदेन का जो आंकड़ा सामने आया है, उससे साफ है कि इसकी सबसे बड़ी लाभार्थी बीजेपी रही है. ये भी साफ है कि पहले कंपनियों पर एजेंसियां छापा मारती थी, फिर वो कंपनियां करोड़ों के इलेक्टोरल बॉन्ड बीजेपी को देती थी.सेना की नौकरी अस्थायी हो गई तो बाकी नौकरियां कैसे स्थायी रहेंगी? केंद्र सरकार की ओर से हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा झूठा साबित हुआ.अग्निपथ जैसी योजना लाकर न केवल सेना को अस्थायी कर दिया है. इससे यह संदेश है कि जब सबसे बड़ी नौकरी अस्थायी हो सकती है तो फिर बाकी नौकरियां स्थायी कैसे होंगी? अग्निपथ जैसी योजनाओं को अस्थायी कर देश के सुरक्षा से खिलवाड़ करने का काम किया गया है. भारतीय जनता पार्टी को ‘भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी’ का नया नाम दिया गया। भा ज पा भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल कर ढिंढोरा पीट रही है. अन्य पार्टी के दागदार लोगों को अपने पार्टी में शामिल कर रही है. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार पूरी तरह से घबराई हुई है और भ्रष्टाचारियों को भी अपने पार्टी में शामिल कर रही है. 400 पार का शिगूफा भलें छोड़ें, केंद्र में नहीं बनेगी बीजेपी की सरकार: जब भाजपा 400 पार का नारा दे रही है तो बाकी पार्टियों के लोगों को अपने पार्टी में शामिल कर कूड़ा कचरा क्यों इकट्ठा कर रही है? उन्होंने कहा कि बीजेपी 400 पार का कितना भी शिगूफा छोड़ दें,लेकिन केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बन रही है.

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *