Breaking News

बारातियों से भरी बोलेरो की टक्कर एक बराती की मौत,

बारातियों से भरी बोलेरो की टक्कर एक बराती की मौत,

टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए उसमें बैठे बाराती आकाश यादव की मौत

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी : हैदरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत कई घायल गंभीर हुए घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली हैदरगढ़ के बहरामपुर गांव से बारात गेरावां गांव जा रही और ओहरामऊ के पास बारात की टक्कर पुआल लादने वाले ट्रेलर से हो गई टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ उसमें बैठे बाराती आकाश यादव पुत्र राजेंद्र यादव 18 वर्षी की मौके पर मौत हो गई उसके साथ ही सौरभ पुत्र दिनेश 20 वर्षीय आशीष पुत्र रामदास 17 वर्षीय अटल बिहारी सहित दो अन्य घायल हो गए घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया जंहा उनका ईलाज कर हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया वही जब आकाश के परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली तो सीएचसी परिसर में उसके परिजनों वह ग्राम वासियों का जमावड़ा लग गया आकाश की मौत की बात सुन कर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *