Breaking News

ऐमन जावेद फारूकी एंड ग्रुप द्वारा बॉलीवुड सॉन्ग कार्यक्रम

ऐमन जावेद फारूकी एंड ग्रुप द्वारा बॉलीवुड सॉन्ग का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी। देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर दूसरे दिन शाम ऐमन जावेद फारूकी एंड ग्रुप द्वारा बॉलीवुड सॉन्ग का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें संगीत पे संगत दी रिंकू ऑक्टोपैड नाल पर अमित ऑर्गेन पर रवि और गिटार पर विनोद के सानिध्य में सबसे पहले ऐमन जावेद फारुकी ने मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान से शुरुआत की और तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन,अमन जावेद फारूकी के गीत जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते है पर लोगो ने तालिया बजाकर हौसला बढ़ाया लखनऊ से आए हुए आकर्ष सिंह सूर्यवंशी और ऐमन जावेद फारूकी ने पत्ता पत्ता बूटा बूटा से समा बांध दिया। आकर्ष सिंह सूर्यवंशी ने पिया पिया रे से लोगों को झुमा दिया, ऐमन जावेद फारूकी ने दमा दम मस्त कलंदर, सुना कर भावविभोर कर दिया और अंत में भारत देश को समर्पित करते हुए ऐमन जावेद फारूकी, आकर्ष सिंह सूर्यवंशी और अमन जावेद फारूकी ने हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए लोगो को देशभक्ति भाव में खड़े होकर देश को सलामी दी।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *