मेधावी छात्रा शिवानी को प्रभारी थाना कोतवाली नगर बनाया गया
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति फेज- 05 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा एवं महिलाओं एवं बच्चियों से सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज में अध्यनरत 11वीं की मेधावी छात्रा शिवानी को 01 घण्टे के लिए थाना कोतवाली नगर का थाना प्रभारी बनाया गया। छात्रा द्वारा फरियादियों की समस्या सुनकर सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित भी किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा कविता के माध्यम से छात्राओं को जागरुक किया गया तथा छात्राओं को पुलिस के कार्यों व अपराधियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर महिला सम्बन्धी अपराध व कानून तथा साइबर अपराध, हेल्पलाइन नम्बरों 1.वूमेन पावर लाइन (1090) 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112) 3. सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) 5. वन स्टाप सेन्टर (181) 6. साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) 8. एम्बुलेन्स सेवा (108) के बारे में जागरुक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।