Breaking News

ब्याज का पैसा न चुकाने पर व्यापारी को पीटा, दुकान में की तोड़फोड़

सगीर अमान उल्लाह

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ब्याज में दिया गया पैसा न चुकाने पर व्यापारी युवक को सूदखोरों ने जमकर पीटा तोड़ फोड़ की और जबरन दुकान का सामान भर कर ले जाने लगे। आसपास के दुकानदारों के इकट्ठा होने पर सूदखोर मौके से भाग निकले। मामले की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद व दस अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिकट नगर का है मामला

मामला टिकैतनगर कस्बे का है। नगर के मोहल्ला सरावगी निवासी तुफैल अहमद की कपड़े की दुकान है। आरोप है कि वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे तभी दिवाकर सिंह अपने साथी आशीष के साथ उसकी दुकान पर आए और उनके भाई आकिब के बारे में पूछा तो उसने उसके बाहर होने की बात बताई। पूछे जाने पर उन लोगों ने आकिब को पैसे देने की बात कही।और पैसा मांगने लगे। जब उसने पैसे के बारे में जानकारी मांगी तो उन लोगों ने कोई बात किए बिना ब्याज के बदले जबरदस्ती दुकान का सामान जबरन बोरी में भरना शुरू कर दिया। रोकने पर दुकानदार से अभद्रता शुरू कर दी और फिर दोनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बचाव में पहुंचे पिता शकील को भी जमकर पीटा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। विवाद होता देख अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के टिकैतनगर अध्यक्ष कृपा शंकर शुक्ला एवं जिला महामंत्री राजेश शर्मा फक्कड़ व आसपास के दुकानदार भी मौके पर जमा हो गए और विरोध शुरू किया । विरोध बढ़ता देख दोनों मोटरसाइकिल से भाग निकले। और थोड़ी देर बाद अपने 10 अज्ञात साथियों के साथ पहुंचकर हंगामा करने लगे लेकिन तभी सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई पुलिस को आता देख सभी मौके से भाग निकले।

बिना लाइसेंस के करते है ब्याज का धंधा

आपको बताते चलें क्षेत्र में बिना लाइसेंस के ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो मोटी रकम देकर अपना व्यापार चला रहे हैं. छोटे छोटे दुकानदार गरीब जरूरतमंद परेशान इंसान जिसको कम समय में बैंक से सहयोग मदद न मिलने पर ऐसे लोग महाजनों से लेने पर मजबूर होते हैं पुलिस ने अखिल भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी व पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर दो नामजद व दस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टिकैतनगर प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने बताया है मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई की जा रही है।

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *