सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। 20 मई को छुट्टी का दिन नहीं जिम्मेदारी निभाने का दिन है। जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर कस्बे के जेनिथ एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए छोटे छोटे बच्चों ने जनता से मतदान करने की अपील की।
पेंटिंग द्वारा किया लोगो को जागरूक
बच्चों ने अपने छोटे छोटे हाथों से कागज़ पर पेटिंग बनाकर शब्दों को सजा कर बहुत ही प्यारे अंदाज से मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोगों से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की। आप को बताते चले कि आगामी लोक सभा चुनाव के मद्दे नज़र दिनांक 20 मई को जनपद बाराबंकी सहित अन्य जिलों में होने वाले मतदान को लेकर जेनिथ एकेडमी के बच्चों ने देश हित में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए अपना हौसला दिखाया जिससे जनता जागरूक हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें।
इस मौके पर स्कूल के मैनेजर दाऊद हयात, व स्कूल स्टॉफ मो. जकवान, जैनुल आबदीन व मौलाना अरशद नदवी मौजूद रहे।