सुरसंडा कस्बे में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह से फेल
रहमान अली खान
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी जिले के सुरसंडा कस्बे में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। बताया जाता है कि पूरे गांव में सिर्फ एक महिला सफाईकर्मी रीना दत्त कार्यरत हैं, जो ग्राम प्रधान के निर्देशों की भी अनदेखी करती हैं।गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सफाई व्यवस्था की कमी के कारण बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। प्रशासन की ओर से इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।हालात इतने खराब हो गए हैं कि ग्रामीणों को खुद ही नालियों की सफाई करनी पड़ रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। शासन-प्रशासन की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।