Breaking News

सभासदों की कुर्सियां गायब, जमीन पर बैठकर किया प्रदर्शन

सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी। एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए बंकी नगर पंचायत के सभासद व अधिशासी अधिकारी आमने आ गए हैं। सभासदों ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया और अधिशासी अधिकारी मोहिनी केसरवानी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। जमीन पर बैठे प्रदर्शनकारी सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत में उनके बैठने के लिये कुर्सियों तक का इंतजाम नहीं है। न ही पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था है। अधिशासी अधिकारी किसी भी सभासद से उसके क्षेत्र की समस्याएं सुनना तो दूर सही से बात करना भी उचित नहीं समझती। सभासदों ने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी मोहिनी केसरवानी के पास नगर पंचायत बंकी के साथ-साथ नगर पंचायत देवा की जिम्मेदारी भी है। इसी का ङवाला देकर हमेशा वह अपने आप को बहुत ज्यादा व्यस्त बताते हुए अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेती हैं। इन्हीं सब परेशानियों को लेकर हम लोगों ने जमीन पर बैठकर अपनी समस्याओं को एक बार फिर उनके सामने उठाया है। लेकिन ईओ ने उनकी किसी भी समस्या को गंभाीरता से नहीं लिया और अपने कमरे में बैठी रहीं। उसके बाद चली गईं। शाम 6 बजे तक सभासदों का धरना प्रदर्शन चला। सभासदों का कहना है कि अगर अधिशासी अधिकारी का इसी तरह रवैया रहा तो हम सभी जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे। इस दौरान सभासद मो. रजी सिद्दीकी, मास्टर मो. इरफान, उपेन्द्र मोर्य, शन्नो, आयशा हनीफ, सभासद प्रतिनिधि राहुल, मनीष गौतम, अवधेश यादव, रोहित सैनी और दुर्वासा मौजूद रहे।

वर्जन–
सभासदों के बैठने के लिये नगर पंचायत में कुर्सियां थीं। वह कहां गईं, इसकी जानकारी नहीं है। सभासदों के लिये कुर्सियों का इंतजाम किया जाएगा।
सभासद मनमानी कर रहे हैं, उनके आरोप निराधार हैं।
–मोहिनी केसरवानी, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत बंकी।

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *