दबंगों ने दो लड़कों पर किया जानलेवा हमला,चैन लूटकर बेरहमी से पीटा
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:अगर देखा जाए जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने दो लड़कों को पर जान लेवा हमला किया है जिनके नाम सचिन यादव,रवि यादव पुत्र स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद निवासी आवास विकास कालोनी बाराबंकी पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनो युवक एमबी कॉलेज के पास किसी काम से जा रहे थे बताया जाता है घात लगाए बैठे दबंग आदर्श श्रीवास्तव ने युवकों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया।पीड़ित युवक के भाई वीरु यादव ने जानकारी देते हुए बताया हमलावरों ने पहले तो उनकी चैन लूट ली और फिर पास में पड़ी बल्ली से सिर पर वार किया।और ईंट पत्थर फेंक कर मारने लगे।इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बाराबंकी में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ितों के परिजनों ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
वीरू यादव ने बताया की आदर्श श्रीवास्तव पूर्व में भी कई मामलों में चोरी व अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।