Breaking News

DC vs GT : पंत की तूफानी बल्लेबाजी में उड़ गया गुजरात

खेल संवाददाता

आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 224 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन ही बना सकी।

पंत ने खेली धुआंधार पारी

कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंद में नाबाद 88 रन और अक्षर पटेल ने 66 रन बनाए थे। वही गुजरात के रिद्धिमान साहा ने 25 गेंदों पर 39 रन, साईं सुदर्शन ने 39 गेंदों पर 65 रन व डेविड मिलर ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की पर इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका,और गुजरात 4 रन से हार गई।

दिल्ली के खिलाफ गुजरात की दूसरी हार

यह गुजरात की दिल्ली के खिलाफ लगातार दूसरी हार है। इससे पहले अहमदाबाद में भी दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की थी।

इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर आ गई है। उसने नौ मैचों में से चार में जीत हासिल की है। वहीं, गुजरात की टीम सातवें से आठवें स्थान पर लुढ़क गई है। उसने भी नौ में से पांच मैच गंवाए हैं और उसके भी आठ अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट में गुजरात की टीम दिल्ली से पीछे है। दिल्ली का अगला मैच 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से दिल्ली में ही है। वहीं, गुजरात की टीम अपना अगला मैच 28 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी।

About ST-Editor

Check Also

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ शिविर का संचालन राम यतन यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *