घर मैं फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पनिहल निवासी हसन यार का पुत्र तुफैल का संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार करीब 1 बजे घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला बताया जाता हैं मृतक की मां धान काटने खेत गई हुई थी। खेत से काम करते जब घर लौटकर आई तो देखा की कमरे के अंदर रस्सी से बेटे का शव लटक रहा है। जिसे देख उनके होश उड़ गए।और चीख पुकार मचाने लगी। आस पास के लोग पहुँच गए ग्रामीणों ने मौके पहुँच कर देखा फंदे से लटका हुआ शव मिला पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मुक्तक की माँ ने पुलिस से बताया। पति पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। जिसके चलते पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।