श्री श्याम परिवार द्वारा सजाया गया। दरबार व छप्पन भोग का आयोजन
रिपोटर विशाल गुप्ता
बाराबंकी:मसौली दीपावली के समापन मौक़े पर मंगलवार को ग्राम प्रतापगंज मे श्री श्याम परिवार द्वारा कराया गया तृतीय श्याम भजन बाबा श्याम का सुन्दर दरबार सजाया गया व छप्पन भोग के साथ इत्र बरसा रात्रि भर होती रही।जिसमें भजन गायकों ने भक्ति गीत की गंगा बहा दी। इस दौरान श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। जहां श्रद्धालु भजन सुन कर झूम उठे।गोंडा से आये राष्ट्रीय भजनकार पंकज निगम ने हनुमान चालीसा से कीर्तन का शुभारंभ किया व कीर्तन की है रात आज तनो आनो होगा,अरे ओ सांवरिया सरकार तुम्हारी बड़ी जरूरत है,साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा,सज धज कर यह निकला है बाबा का प्यार लेलो, पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे हमरा कुछ न बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएंगी पर मानो तालियों का समा बांध दिया तो कानपुर से आई शर्मा सिस्टर ने तो अपने सुन्दर सुन्दर भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया तो बस्ती से आएं सचिन गुप्ता ने लोगों को बाबा की मस्ती में झूमने नाचने पर रात भर मजबूर कर दिया इस मौके पर श्री कृष्ण भक्ति सेवा समिति प्रतापगंज व श्री श्याम परिवार रसौली व समस्त श्याम परिवार मौजूद रहा