Breaking News

मो साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले को गिरफ्तार करने की मांग,

मो साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले को गिरफ्तार करने की मांग,

 

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी आदर्श नगर कोतवाली मैं सीओ सिटी को दिया ज्ञापन मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान देने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई के लिए ए आई एम आई एम पार्टी ने दिया ज्ञापन एआईएमआईएम पार्टी की तरफ से सीओ सिटी बाराबंकी को ज्ञापन दिया गया जिसमें 8 बिंदुओं पर ज्ञापन दिया गया 1.पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान देने वाले व्यक्ति नरसिंहानंद सरस्वती को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील जो गाजियाबाद यूपी के शिव शक्ति धाम डासना मंदिर का महंत प्रमुख हैं, 3.यति नरसिंहानंद सरस्वती ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान दिया है जो बर्दास्त नहीं है 4.नरसिंहानंद सरस्वती ने ये पहली बार नहीं किया है जब उसने सार्वजनिक तौर पर पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान दिया हो 5.इस तरीके का बयान मुसलमान के लिए अक्सर बार-बार देने वाले व्यक्ति को प्रदेश सरकार और प्रशासन ने कोई सख्त कार्रवाई ना पहले की न अब कर रबी है 6.यति नरसिंहानंद सरस्वती जैसे मानसिकता के लोग न सिर्फ देश व समाज बल्कि इंसानियत के लिए हानिकारक है इनको इस तरह खुल छोड़ना उचित नहीं यह धर्म का चोला पहनकर लोगों को बरगलाता है और समाज में धर्म की आड़ में जहर फैलाता है ऐसे लोगों की वजह से धार्मिक दंगे होते हैं 7.यति नरसिंहानंद अगर जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो एआईएमआईएम पार्टी प्रदेश की सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा जिसका जिम्मेदार प्रदेश सरकार और प्रशासन होगा और ए आई एम आई एम उत्तर प्रदेश अपना विरोध प्रकट करने के लिए संवैधानिक तरीके से कार्यालय का घिराव करने के लिए मजबूर होगी 8.देश और प्रदेश में फैलने वाली नफरत और माहौल को समाप्त किया जाए और धर्म और जात के नाम पर समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए इस मौके पर प्रदेश महा सचिव सेंट्रल खतीब अल्वी,एआईएमआईएम पार्टी के जिला अध्यक्ष बाराबंकी विकास श्रीवास्तव,शारिब खान जिला उपाध्यक्ष,जिला मसाचिव वकील अहमद,जिला महासचिव अली अहमद,जिला सचिव जाबिर अली,नगर अध्यक्ष मो0 रफी,फतेहपुर नगर रेहान खान,बेलहरा नगर मो0 आसिफ,अखिलेश गौतम,इरफान गंगिया पुर,शाबिर अली,अबु शहमा ,बाबू बादशाह, मो0 सगीर सहित अन्य तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे

About sageerullah

Check Also

संत गाडगे बाबा के जीवन का एकमात्र ध्येय था, लोक सेवा – हर्षचद्र कनौजिया

जाहिद वारसी बाराबंकी। दीन-दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा को ही वे ईश्वर भक्ति मानने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *