फ़िलिस्तीन इज़राइल युद्ध को तत्काल बंद करने,विश्व शांति के लिये प्रदर्शन
संवाददाता
दिल्ली: जंतर-मंतर पर फ़िलिस्तीन के समर्थन में इज़राइल-अमेरिका की युद्धोन्मादी नीति तथा युद्ध के विरोध में, युद्ध को तत्काल बंद करने,विश्व शांति के लिये प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के सभी वामदल व अन्य दर्जनों जन-संगठन सम्मिलित हुए। जिसे भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी सीपीआई के महासचिव कॉमरेड डीराजा,सीपीएम के प्रकाश करात,सीपीआई एमएल से दीपांकर भट्टाचार्य,aifb से जी देवराजन,आरएसपी से आर एस डागर व सभी जनसंगठनों के नेतागण सीपीआई के राष्ट्रीय सचिवों जिसमे कॉमरेड के नारायणा, बी के कांगो व nfiw के महासचिव एनी राजा आदि मौजूद थे।