दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मिलेगी मतदान की सुविधा
ST-Editor April 19, 2024 खास खबर 83 Views
सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : दिव्यांग मतदाता भी शतप्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिये चुनाव आयोग उनके घर पर ही मतदान की व्यवस्था कर रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्टून मधुमक्खी नित मतदाताओं की जिज्ञासा और उनके सवालों का जवाब दे रही है। जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक किया जा सके और जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ सके।
40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्ति कर सकता है आवेदन
मतदाता और कार्टून मधुमक्खी के सवाल जवाब की श्रृंखला में शुक्रवार को जमील-उर-रहमान किदवई इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज की 12वीं की छात्रा निदा बानो ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक पोस्टर चित्र बनाया है। पोस्टर चित्र में एक दिव्यांग मतदाता के सवाल का जवाब देते हुए कार्टून मधुमक्खी कहती है कि चालीस प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्ति मतदान के लिए घर पर ही बैलट पेपर के माध्यम से अपना वोट डाल सकते है, इसके लिये बीएलओ द्वारा 12 डी फॉर्म भी घर घर जाकर भरवाया जा रहा है जिसमें दिव्यांग मतदाता अपना वोट बूथ पर जाकर करेंगे या घर ही मतदान करना चाहते है इस बात की सहमति प्रदान करते है।