Breaking News

दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मिलेगी मतदान की सुविधा

सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी : दिव्यांग मतदाता भी शतप्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिये चुनाव आयोग उनके घर पर ही मतदान की व्यवस्था कर रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्टून मधुमक्खी नित मतदाताओं की जिज्ञासा और उनके सवालों का जवाब दे रही है। जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक किया जा सके और जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ सके।

40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्ति कर सकता है आवेदन

मतदाता और कार्टून मधुमक्खी के सवाल जवाब की श्रृंखला में शुक्रवार को जमील-उर-रहमान किदवई इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज की 12वीं की छात्रा निदा बानो ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक पोस्टर चित्र बनाया है। पोस्टर चित्र में एक दिव्यांग मतदाता के सवाल का जवाब देते हुए कार्टून मधुमक्खी कहती है कि चालीस प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्ति मतदान के लिए घर पर ही बैलट पेपर के माध्यम से अपना वोट डाल सकते है, इसके लिये बीएलओ द्वारा 12 डी फॉर्म भी घर घर जाकर भरवाया जा रहा है जिसमें दिव्यांग मतदाता अपना वोट बूथ पर जाकर करेंगे या घर ही मतदान करना चाहते है इस बात की सहमति प्रदान करते है।

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *