Breaking News

नशे से होने वाले नुकशान के विषय में छात्रों जागरुक किया जाए,जिलाधिकारी

नशे से होने वाले नुकशान के विषय में छात्रों जागरुक किया जाए,जिलाधिकारी

सग़ीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने नारकोटिक्स के सम्बन्ध में जिलास्तरीय मीटिंग कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जूम एप के माध्यम से आयोजित मीटिंग में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि दवा की दुकानों, मेडिकल स्टोर की नियमित जांच की जाए और अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि कहीं पर भी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना दवाएं न दी जाए। साथ ही यह भी देखे की किसी दवा की दुकान या मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशे की दवाएं पाई जाए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। पुलिस व नारकोटिक्स विभाग के लोग अभियान चलाकर मार्फिन,चरस, कोकीन और गांजा पकड़ने की कार्यवाही करें। इसकी प्रोसेसिंग, बिक्री आदि करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने समाजकल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों और इंजीनियरिंग कालेजों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को नशे से होने वाले नुकशान के विषय में जागरुक किया जाए। मिशन शक्ति के चल रहे कार्यक्रम में इस विषय को भी शामिल करते हुए कार्यक्रम संपादित किये जायें जिससे छात्र जागरूक हो सके। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह सहित नारकोटिक्स विभाग और सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *