सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ विधानसभा जैदपुर के प्राथमिक विद्यालय जहाँगीराबाद के मतदान केंद्र संख्या 70 व 71 का निरीक्षण किया जिला मजिस्ट्रेट को बूथ संख्या 70 की बीएलओ अर्पिता भारती ने बताया कि उनके बूथ पर 636 पुरुष मतदाता और 610 महिला मतदाता सहित कुल 1246 वोटर मतदाता सूची में दर्ज है। इस बूथ पर जिला मजिस्ट्रेट ने मतदान केंद्र बनाने के लिए की जा रही तैयारियों के सम्बंध विस्तार से जानकारी प्राप्त की और कहा कि मतदान केंद्र चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों और मानक अनुसार ही तैयार किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
Dm ने students से जाना हाल
जिला मजिस्ट्रेट श्री सत्येन्द्र कुमार ने स्कूल की शिक्षिकाओं और बच्चों से पठन-पाठन सम्बंधी भी बातचीत की। उन्होंने बच्चों से पूछा कि पढ़ाई कैसी चल रही है और मध्यान्ह भोज स्तरीय है वो लोग खाते हैं आदि। बच्चों ने उनके सभी सवालों का सकारात्मक जवाब दिया। जिला मजिस्ट्रेट ने एक कक्ष में लगी बंद पड़ी घड़ी को उसको ठीक कराने एवं मतदान कक्ष के सामने निर्धारित फार्मेट में बूथ सम्बन्धी सूचना दर्ज कराने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।