जिला अघिकारी,पुलिस अधीक्षक ने देवा मेला परिसर का किया स्थलीय निरीक्षण
भव्य और दिव्य होगा देवा मेला,चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस की नज़र,
सग़ीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी: जिलाधिकारी देवा मेला कमेटी के अध्यक्ष,सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को जिले के अधिकारियों व देवा मेला कमेटी के सदस्यों के साथ देवा मेला ऑडिटोरियम में मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने देवा मेला की तैयारियों से सम्बंधित बिंदुवार समस्त अधिकारियों से फीडबैक लिया।एडीएम वित्त एवं राजस्व, देवा मेला कमेटी के सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि देवा मेला से सम्बंधित समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है,झूला,बिजली आपूर्ति,व टेंट आदि सहित सभी प्रकार के टेंडर की प्रक्रिया संपादित की जा चुकी है,मार्गो की मरम्मत समय पर करा ली जाएगी।बिजली, पानी,शौचालय सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करा ली जाएंगी। इस बार देवा मेला 2024 को भव्य और दिव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। ऑडिटोरियम के सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षक का केंद्र रहेंगे। खेल कूद की प्रतियोगिताओं के लिये फील्ड तैयार किए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जायरीन की सुरक्षा के लिये पुलिस द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गयी है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी,पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस भी रहेगी। साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात रहेगी, संपूर्ण मेला परिसर में 120 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाएगा। रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जायेगी। देवा मेला कमेटी के अध्यक्ष/ जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि देवा मेला की समस्त तैयारियों को समय से पूरा कर लिया जाए। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जायरीन के स्वास्थ्य के लिये मेला परिसर में अस्थाई अस्पताल कैम्प व पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों और दवाओं की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए,इमरजेंसी के लिये फायर सर्विसेज की व्यवस्था भी कर ली जाए।देवा मेला परिसर की साफ सफाई व कूड़े के समुचित निपटान की व्यवस्थाओं हेतु पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगा ली जाए। जिससे नियमित साफ सफ़ाई होती रहे। बाईपास मार्ग की मरम्मत का कार्य शीघ्रता से पूरा करा लिया जाएगा। पशुओं के इलाज के लिये मामपुर पशु चिकित्सालय को अपग्रेड किया गया है।मेला परिसर में 24 घण्टे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति हेतु दो उपकेंद्रों से व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है साथ ही,पीने के लिये पानी की व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में नल व टैंकरों की व्यवस्था उपलब्ध करा ली जाए। साथ ही पर्याप्त संख्या में अस्थाई शौचालयों का समय से निर्माण करा लिया जाए।जायरीन और पशुओं की सुविधा के लिये देवा नहर में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक प्रबन्ध कर लिये जाए। सुरक्षा की दृष्टि से देवा चिनहट मार्ग की नहर पटरी पर रेलिंग बैरिकेडिंग की व्यवस्था करा ली जाए।परिवहन विभाग द्वारा देवा मेला में आने वाले जायरीन की सुविधाओं के लिये अतिरिक्त बसों का इंतजाम पहले से ही कर लिया जाए मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा भी अधिकाधिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी इसके लिये छात्रों के आने जाने व कार्यक्रम की व्यवस्था पूरी कर ली जाए। देवा मेला के निमंत्रण पत्र भी शीघ्र वितरित करा दिए जाए। वीआईपी एवं कलाकारों के आगमन हेतु समस्त व्यवस्थाएं कर ली जाए। समीक्षा बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने देवा मेला परिसर का भ्रमण किया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन,जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम नवाबगं आर जगत साईं,एडीएम वित्त एवं राजस् देवा मेला कमेटी के सचिव अरुण कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह,जॉइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर आर जगत साईं, एसडीएम राजेश विश्कर्मा, एसडीएम अनुराग सिंह, सीओ सिटी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय, प्रिंसिपल जीजीआईसी देवा डॉ सुविद्या वत्स, खंड विकास अधिकारी देवा, मेला कमेटी के सदस्यगण व देवा नगर पंचायत के चेयरमैन हारून वारसी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।