बाराबंकी । विद्या ताइक्वांडो एकेडमी में दीपावली उत्सव बडे घूम-धाम से मनाया गया ।बच्चों को दीपावली मनाए जाने की परंपरा एवं महत्व के बारे में जानकारी दी गई। तथा बच्चों के द्वारा दीपक जलाकर प्रकाश एवं खुशियों के पर्व की शुरुआत की गई । बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । समस्त कार्यक्रम का संचालन कोच प्राची यादव के द्वारा किया गया। एसोसिएशन के मुख्य सचिव मो० राकिब तथा संयुक्त सचिव राहुल मौर्य , ने दीपावली की शुभकामनाओं के साथ ही बच्चों एवं अभिभावकों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाए जाने की अपील की। इस अवसर पर ताइक्वांडो खिलाड़ी आरुष वर्मा, अक्षय कुमार, अनमोल यादव, अनमोल कनौजिया, वैदांशी यादव, सुन्नी कनौजिया, अनुप्रिया रस्तोगी, लक्षिता रस्तोगी, हुरैन खान, रितेश यादव, मीडिया प्रभारी राजू पासवान, दानिश्ता खान, ज्योति रस्तोगी आदि बच्चे एवं अभिभावक मौजूद रहे ।
Check Also
भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया
भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …