Breaking News

ईदगाह पीरबटावन में ईद की नमाज 8:00 बजे होगी।उमेर किदवाई

ईदगाह पीरबटावन में ईद की नमाज 8:00 बजे होगी।उमेर किदवाई

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी: ईद की नमाज को लेकर मुगल दरबार में ईदगाह कमेटी की मीटिंग हुई जिसमें ईदगाह के इमाम मौलाना अबूजर साहब ने कुरान शरीफ की तिलावत कर मीटिंग का आगाज किया वही कमेटी के सदर उमेर किदवई व सेक्रेटरी हाजी शहाब खालिद ने कमेटी के सभी पदाधिकारियों से राय लेकर बताया गया कि ईद की नमाज के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है वही ईदगाह पीरबटावन में ईद की नमाज 8:00 बजे होगी। तथा कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने अध्यक्ष के समक्ष अपनी अपनी बातें रखी और सभी पदाधिकारियों ने ईद की नमाज सकुशल संपन्न कराने व ईद को बड़े ही सादगी से मनाने की अपील की l तत्पश्चात अध्यक्ष ने कमेटी के लोगों से कहा की अपने आस-पड़ोस के गरीब लोगों का जरूर ख्याल रखें जिससे कि उनके घरों में भी ईद अच्छे से मनाई जाए l इस मौके पर ईदगाह कमेटी से इरफान कुरैशी ,ताज बाबा राइन, हाजी मुक्तादिर अंसारी ,हाजी इब्राहिम, आदिल अंसारी, मुजीबउद्दीन अंसारी ,नसीम कीर्ति , मोहम्मद तैयब बब्बू ,हाजी उसामा अंसारी ,मोहम्मद आसिफ ,रेहान अंसारी, सलमान अंसारी, मोहम्मद इमरान, अफसारूल नेता , अब्दुल हकीम ,तरन्नुम जमाल,जावेद अहमद जेठु ,मोहम्मद आरिफ, व समस्त पदाधिकारी गढ़ मौजूद थे

About sageerullah

Check Also

बाराबंकी के वरिष्ठ पत्रकार रिजवान मुस्तफा को मिली नई जिंदगी

बाराबंकी के वरिष्ठ पत्रकार रिजवान मुस्तफा को मिली नई जिंदगी सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो  बाराबंकी: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *