Breaking News

बकरीद को लेकर ईदगाह कमेटी की मीटिंग संपन्न,नमाज और कुर्बानी को लेकर लिए गए अहम फैसले

जावेद शाकिब

बाराबंकी। ईद उल अजहा को लेकर आज मुगल दरबार में ईदगाह कमेटी की मीटिंग हुई। मीटिंग में बकरीद की नमाज और कुर्बानी को लेकर बड़े और अहम फैसले लिए गए है। इस मीटिंग में कमेटी और शहर के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

कुरान की तिलावत से हुआ मीटिंग का आगाज

ईदगाह के इमाम मौलाना अबूजर साहब ने कुरान की तिलावत कर मीटिंग का आगाज किया। वही कमेटी के सदर उमेर किदवई ने कमेटी के सभी लोगों से रायशुमारी कर यह बताया कि इस बार ईदगाह पीरबटावन में बकरा ईद की नमाज 7:30 बजे अदा की जाएगी । वही कमेटी के सदर उमेर किदवाई व सेक्रेटरी हाजी शहाब खालिद ने संयुक्त बयान में कहा की कुर्बानी करते समय किसी भी तरह की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर न डाले कुर्बानी करने के बाद साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखे। वही जानवरों से निकलने वाली गंदगी को शहर से दूर मिट्टी के गड्ढे खोद कर उस गंदगी को अच्छे से दफन कर दें जिससे अन्य किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी ना हो। मीटिंग में कहा गया कि मोहल्लो में जहां कूड़ा इकट्ठा किया जाता है वहां पर भी जानवरों की हड्डियां व अवशेष ना डालें।

सादगी से मनाए त्योहार

मीटिंग में खास तौर पर शहर वासियों से अपील की गई कि बकरा ईद को बड़े ही सादगी से मनाएं तथा अपने आस-पड़ोस के गरीब लोगों का जरूर ख्याल रखें । उन्होंने कहा की कुर्बानी के तरीकों के बारे में हमारे बड़े आलिम व मौलाना जो बताएं हम सब उस पर अमल करें।
इस मौके पर ईदगाह कमेटी से इरफान कुरैशी , हाजी मुक्तादिर अंसारी , ताज बाबा राइन, नसीम कीर्ति ,शमीम फन्ने, हाजी उसामा अंसारी , मोहम्मद आरिफ सभासद , मोहम्मद इरफान राइन सभासद , अंजुम किदवाई, रेहान अंसारी, सलमान अंसारी, तरन्नुम जमाल ,आदिल अंसारी, अब्दुल हकीम , जावेद अहमद जेठु , आफसारूल नेता आदि लोग मौजूद थे।

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *